चोरी के डीजल इंजन पंप के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

0
158

 

मलसा/ गाजीपुर जिला के भांवरकोल थाना अंतर्गत मलसा से पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर तीन डीजल इंजन पंप बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15.07.2022 को उ0नि0 बृजेश मिश्र मय हमराहीयान के थाना हाजा से रवाना होकर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तथा मु0अ0स0 126/2022 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 127/2022 धारा 379 भादवि की पतारसी सुरागरसी व माल मुलजिम में पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे ग्राम सोनाडी के पास मामूर थे कि सोनाडी चट्टी से ग्राम मलसा की तरफ एक मोटर साईकिल के आने की रोशनी दिखाई दी कि पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे फ्लाई ओवर के नीचे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर मोटर साईकिल रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साईकिल नजदीक आने पर पुलिस टीम को देखकर मोटर साईकिल को पीछे मोड़कर भागना चाहे कि हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल लेकर गिर गये। वही पर बिना मौका दिये मोटर साइकिल चालक व उस पर सवार अन्य एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया तथा उक्त मोटर साईकिल पर एक डीजल इंजन पम्प लदा था पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए उनकी जामा तलाशी व मोटर साईकिल न0 UP 61 AX 0882  जो खड़ी है को चेक किया गया तो पहले ने जो गाड़ी चला रहा था अपना नाम सुशील कुमार राय पुत्र वीरेन्द्र राय नि0 ग्राम सियाडी थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र लगभग 22 वर्ष बताया जिससे मोटर साईकिल का कागजात तलब किया गया तथा D.L मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा जिसकी मोटर साईकिल की कपडे की डिग्गी से 01 रिंच 18,19 इंच व दो पाना रिंच 14,15,22,27 का पुराना इस्तेमाली तथा एक राड बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कौशल राय पुत्र अर्जुन राय ग्राम हाटा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष बताया। पुलिस टीम द्वारा इनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि साहब हम लोग दिन में गाँव में घुमकर खेत में लगे पम्पींग सेट को देखते है तथा रात्रि में हमलोग इसी मोटर साईकिल से जाते है तथा इन्ही रिंचो की मदद से डीजल इंजन पम्प खोल कर शिवम गुप्ता पुत्र सुखराम कुमार गुप्ता ग्राम युशुफपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर को बेचते है जिसकी मु0बाद में कबाड़ की दुकान है उसे मलिकपुरा चट्टी पर बुलाते है। यह जो मोटर पम्प है उसे हम लोगो ने ग्राम बसनिया से चुराया था । जिसे बेचने ले जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। कुछ समय पहले ही दो डीजल इंजन पम्प जिसको हम लोगो ने ग्राम आलापुर से चोरी किया थे उसे भी शिवम गुप्ता कबड़ी वाले को बेचे थे, जिसका पैसा अभी हमे नही मिला है तथा आज देने के लिए कहा है। और यह तीसरा इंजन बेचने के लिये ले जा रहे थे तथा शिवम गुप्ता को मलिकपुरा चट्टी पर हम लोग बुलाये है । वह वहाँ पर मौजूद होगा । तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा व उक्त संदिग्ध व्यक्तियो व मुकदमा उपरोक्त के वादीगण के साथ डीजल इंजन पम्प को मय सरकारी वाहन में  रखकर ग्राम मलिकपुरा चट्टी पर पहुचे कि सुशील राय ने इशारा करके बताया कि साहब जो व्यक्ति सड़क के किनारे खड़ा है उसी व्यक्ति को हम लोग चोरी के डीजल इंजन पम्प बेचते है । जिसे घेरघार मलिकपुरा चट्टी पर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शिवम गुप्ता पुत्र सुखराम कुमार गुप्ता ग्राम युसूफपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र लगभग 28 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गई तो उसके पैन्ट के दाहिने जेब से 40,000 हजार मात्र (चालीस हजार मात्र) रु0 नगद बरामद हुआ। उससे मलिकपुरा चट्टी पर खड़ा रहने का कारण पूछा गया तो बताया कि सुशील राय व कौशल राय कुछ दिन पहले चोरी का डीजल इजन पम्प बेचे है आज भी मुझे चोरी के डीजल इंजन पम्प देने के लिए व बकाया पैसा लेने के लिए  मलिकपुरा चट्टी पर बुलाया था हम गाड़ी का इन्तजार कर रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया तथा कड़ाई से पूछा गया तो बताया की मु0बाद मे मेरी पुस्तैनी बहुत बड़ी कबाड़ की दुकान है, मै अन्य चोरी कबाड़ के सुशील और कौशल राय द्वारा बेची जाने वाली चोरी के डीजल इंजन पम्प को अलग अलग टुकड़ो मे कर के बेचता हूँ । तथा जो मेरे पास 40000 रुपया (चालीस हजार रुपया) मिला है वे भी चोरी के समान के बेचने से मिला पैसा है तथा पकडे गये तीनो व्यक्तियो के पहचान करने वाले व्यक्तियो के साथ मय हमराहीयान के कबाड़ी शिवम गुप्ता के दुकान पर ग्राम यूसुफपुर टड़वा पहुंचा कबाडी शिवम गुप्ता के निशान देही पर उसके दुकान पर रखी डीजल इन्जन पम्प एक वर्षा कम्पनी व एक लुउड़ कम्पनी बरामद हुई जिसे साथ मे मौजूद स्वामी नाथ सिंह यादव देखते ही पहचान कर बताया कि साहब यही दोनो डीजल इंजन पम्प मेरा है जो चोरी हो गया था । अभियुक्त सुशील राय पुत्र विरेन्द्र राय ग्राम सियाड़ी थाना भाँवरकोल कोल जनपद गाजीपुर व कौशल राय पुत्र अर्जुन राय ग्राम हाटा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर को मु0अ0सं0 126/2022 धारा 379/411 IPC व मु0अ0सं0 127/2022 धारा 379/411 IPC व शिवम गुप्ता पुत्र सुखराम गुप्ता ग्राम यूसुफपुर थाना मु0बाद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1.सुशील राय पुत्र विरेन्द्र राय ग्राम सियाड़ी थाना भाँवरकोल कोल जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष
2.कौशल राय पुत्र अर्जुन राय ग्राम हाटा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष
3. शिवम गुप्ता पुत्र सुखराम गुप्ता ग्राम यूसुफपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष

बरामदगी –
03 डीजल इंजन पम्प व 03 रिंच व एक राड व एक राड व सीज शुदा एक मोटर साईकिल नं0 UP 61 AX 0882   अन्तर्गत धारा 207 MV एक्ट कुल 40000 रुपये नगद।

गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –
1.उ0नि0 बृजेश मिश्रा
2.SIUT विकास सिंह
3.का0 आशीष कुमार
4.का0 विरेन्द्र मिश्र

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In