गाजीपुर जिले के भूड़कूड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सभा सोफीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत

0
174

सोफीपुर/उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोफीपुर में आज शाम 4:30 बजे अपने खेत में धान की निराई गुड़ाई कर रहे सोफीपुर निवासी हीराराम उम्र 60 वर्ष व फूलमती देवी उम्र 55 वर्ष तथा बेटा रमेश कुमार उम्र 30 वर्ष तीनों लोगों अपने खेत मे धान की निराई गुड़ाई कर रहे थे कि उसी समय मौसम खराब होने के वजह से आकाशीय बिजली के मारने से दर्दनाक मौत हो गई और उस में कंपन इतना ज्यादा था कि तीनों लोग आपस में दूर-दूर छिटक गये। वही कुछ दूरी पर खेत में कार्य कर रहे अन्य महिलाओं ने यह मंजर देख कर शोर मचाया । सोर सुन कर तत्काल ग्रामीण वहा पहुंचकर तीनो घायलों को अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आप को बताते चलें कि मृतक हीराराम के 2 पुत्र थे दुर्गेश और रमेश जिसमें रमेश की आकाशीय बिजली से मृत्यु हो गई तथा मौके पर पहुंचे तहसीलदार जखनिया राम जी ने बताया कि शासन से जो भी सुविधा मिलनी है मैं मुआवजा के रूप में इनको दिलवाने का प्रयास करूंगा।

शिवलोचन राम, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In