चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

0
72

 

साई की तकिया/गाजीपुर जिला के थाना खानपुर पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.07.2022 को उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सिधौना मय हमराह कर्मचारीगण के साथ देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए जौनपुर पतरही से औड़िहार की ओर जा रहा है। पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साई की तकिया के पास चेकिंग किया जाने लगा । चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त शिवांश मिश्रा के पास से चेचिस न0 MBLHAR078JHB05800 चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई जिसको आनलाईन चेक किया गया तो मोटरसाइकिल नं0 UP72AV3023 है । उक्त मोटर साइकिल ग्राम पट्टी सरकारी अस्पताल, प्रतापगढ से चोरी की गई थी। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस काम में अभियुक्त की मदद नरगापुर प्रतापगढ के मोटर साइकिल मैकैनिक रज्जन वर्मा करते है जिनके पास चोरी कि एक और मोटर साइकिल बेचने के लिए रखी हुई है। पुलिस टीम द्वारा ग्राम नरगापुर थाना पट्टी प्रतापगढ रज्जन वर्मा के मोटर गैरेज से चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस फर्जी नम्बर प्लेट UP44AX1710 लगा हुआ बरामद किया गया,जिसको आनलाईन चेक किया गया तो वाहन नम्बर UP72AS5660 दिखा रहा है जो प्रतापगढ शहर से S.B.I. बैंक के सामने से चुरायी गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त –

1.शिवांश मिश्रा S/O राकेश मिश्रा, धम्मौर जनपद सुल्तानपुर ।
2.रज्जन वर्मा S/O महावीर वर्मा, कन्धईपुर जनपद प्रतापगढ ।
बरामदगी –
दो मोटर साइकिल चोरी की जिसका नम्बर UP72AS5660 , UP72AV3023
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सिधौना थाना खानपुर ।
2. का0 आकाश सिंह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
3. का0 धर्मेन्द्र कुमार पटेल थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
4. का0 अनूप पाठक थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
5. का0 रिंकू कुमार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In