आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया गया

0
115

गाजीपुर/गाजीपुर जिला में आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के आयोजन को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग से  किया गया। जिलाधिकारी एम पी सिंह एंव पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली में लुर्दस कॉन्वेट बालिका इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग, शाह फैज पब्लिक स्कूल, आदर्श इण्टर कालेज महुआबाग, एम ए एच इण्टर कालेज, डी ए वी इण्टर कालेज, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, एवं अन्य विद्यालय, एन सी सी, स्काउट गाईड, के छात्र-छात्राओ एंव नेहरू युवा केन्द्र के वालेन्टियर,  ने प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने हाथों मे तिरंगा झण्डा लेकर देश भक्ति के गगनभेदी नारों के साथ पूरे जोश में दिखे। तिरंगा रैली महुआबाग, विशेश्वरगंज होते हुए सकलेनाबाद, लंका के रास्ते ,सांसद त्रिमुहानी होते हुए कलेक्ट्रेट तिराहा से  शास्त्री नगर होते हुए डीएम आवास , पीरनगर होते हुए विकास भवन चौराहा से नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार, पहुची। नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में जिलाधिकारी ने ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा‘ झण्डा ऊचॉ रहे हमारा‘ नारो के साथ उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं आम नागरिको में देश भक्ति भावना के प्रति जोश भरते हुए कहा कि इस नारे को हमेशा याद रखना है तथा आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम का भव्य आयोजन करे। उन्होने उपस्थित लोगो  का आवाह्न करते हुए स्वाधीनता दिवस के दिन ‘हर घर मे तिरंगा‘ फहराने की अपील करते हुए पास-पड़ोस, क्षेत्र, गॉव, नगर में भी लोगो को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने को कहा। ‘तू मेरा करमा‘ तू मेरा धरमा‘ तू मेरा अभिमान है, ‘ऐ वतन महबूब मेरे ‘तुझ पे दिल कुरबान है,। हम जियेगंे और मरेगें, ऐ वतन तेरे लिए, ‘दिल दिया है‘ ‘जां भी देगे ‘ऐ वतन तेरे लिए, जैसे देश भक्ति गीत के वाक्य से छात्र-छात्राओ में देशभक्ति का जज्बा पैदा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज इसी भावना के साथ आप लोग अपने-अपने घरो में जाकर अपने परिवार के लोगो को भी स्वाधीनता दिवस की 75वी वर्ष गांठ के अवसर पर झण्डा रोहण करते हुए राष्ट्र के प्रति देश भक्ति की भावना को जागृत करेंगें तथा अपने देश की आन, बान और शान को कायम रखते हुए इस तिरंगे को कभी भी झुकने नही देगे। पुलिस अधीक्षक ने भारत माता के जय के नारो के उद्घोष के साथ छात्र-छात्राओ का देश के प्रति राष्ट्र भक्ति को सलाम करते हुए कहा कि आज आपने पैदल ही इतनी बड़ी दूरी बिना थके, बिना रूके एवं बिना इस तिरंगे को झुकाये यहां तक पूरी की  है , जो काबिले तारीफ है। इसी जज्बे के साथ आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘ इसी उत्साह के साथ मनाने की अपील की। कार्यक्रम के समापन से पूर्व नेहरू स्टेडियम गोराबाजार का पूरा प्रांगण राष्ट्रगान से गूॅज उठा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षण अशोक नाथ तिवारी, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, परियोजना निदेशक , जिला युवा अधिकारी कपिल देव, जिला क्रीडा अधिकारी जवाहर यादव, एवं जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द प्रसाद ने किया।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In