महिलाओं ने छठ पूजा में रखीं आस्था और परम पवित्रता का महापर्व प्रकृति की आराधना,सूर्य उपासना की

0
224

गाजीपुर/सादात ब्लाक के ग्राम सभा पलिवार में महिलाओं ने सूर्य उपासना कर छठ पूजा मनाया गया।36 घंटे उपवास रहती हैं महिलाएं छठ पूजा में उपवास रखने के तत्पश्चात साफ सफाई और खाने में कद्दू,लौकी व शुद्ध घी का प्रयोग किया जाता है छठ मैया का व्रत रखकर शाम सुबह का अर्ध्य, सूर्य देव,उषा,जल,वायु की प्रार्थना कर परिवार की समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। वही ग्राम सभा पलिवार में लगभग 20 सालों से तालाब के पास छठ मैया का पुजा किया जाता है। हर साल की तरह साल भी छठ मैया का पुजा महिलाओं ने व्रत रखकर किया। ग्राम प्रधान बलवंत कुमार द्वारा साफ सफाई लाइट और टेंट की व्यवस्था पूर्ण रूप से श्रद्धालुओं के लिए किया गया था।

के मास न्यूज-सादात ब्लाक, संवाददाता-अरुण कुमार यादव

In