ग़ाज़ीपुर : कोरोना महामारी में केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिन के लाकडाउन की वजह से ग़रीब,असहाय, मज़दूर लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा, ग़रीब,असहाय, मज़दूर लोगों कई दिनो से लगातार खाने का पैकट युवा नेता संगम यादव के द्वारा दिया जा रहा है ।आज भीतरी बाबा के मजार पर पोटा हबीबुल्लाह चक आदि जगहों पर जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किए, जिला पंचायत प्रत्याशी देवकली प्रथम।
In
