मनिहारी ब्लॉक के अंतर्गत सौरी गाँव में शहर से आए मज़दूरों को नहीं मिली कोरंटाईन केंद्र की व्यवस्था

0
0

जखनियां/गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत सौरी ग्राम सभा से आए मनिहारी हॉस्पिटल पर व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग किसी तरह से बाहर से यहां आए अपने ग्राम सभा में तो लोग हमें इधर उधर दूर दूर भटका रहे हैं मगर कोई व्यवस्था नहीं दे रहे हैं प्रधान से कहा गया तो उन्होंने हम लोगों को भगा दिया कि जाओ अपने घर में रहो मगर गांव के लोग हम लोगों को इधर उधर भटका रहे है तो हम लोग मनिहारी ब्लॉक पर जांच कराने के लिए आये है।हम लोगों को खाने पीने का कोई बंदोबस्त नहीं है न रहने का बंदोबस्त है जिससे कि हम लोग वहां पर रह सके कई दिनों से भूखे पड़े हुए हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें