गाजीपुर/सादात:- ब्लाक क्षेत्र के सलेमपुर बघाईं गाँव में एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लगभग 40 घर अन्धेरे में है।बिजली न आने की वजह से गर्मी से बेहाल गाँव के लोग।
केशव यादव व ग्रामीणों के लोगों द्वारा विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।जिससे गाँव के लोग परेशान होकर हर-घर से जाकर पैसा इकट्ठा कर ट्रांसफार्मर लाने की कोशिश कर रहे हैं।विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही है कि ट्रांसफार्मर एक हफ्ते से खराब होने के बावजूद भी लोगों की परेशानी समझ में नहीं आ रही है।
ब्लाक संवाददाता सादात,गाजीपुर
अरुण कुमार यादव
In
