भू-माफिया के द्वारा जलखाता की जमीन कब्जे में ग्रामीण फंसे जल कचरे के संकट में। लेखपाल के द्वारा किया गया पैमाइश।

0
410

 

खुटहन: थाना खुटहन क्षेत्र के मखदुमपुर बासगंज पटैला में भू माफिया के द्वारा जल खाते की जमीन को जबरदस्ती कब्जा किया गया जिससे ग्रामीण लोगों को का जीवन कचरे में फंसा जिसका अब तक कोई निदान नहीं।
ग्राम सभा मखदुमपुर बासगंज पोस्ट पटैला में लगभग 9 बिस्वा जल खाते की जमीन जल खाता नंबर 406 को गांव के कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्ती मकान निर्माण का कार्य करके सरकारी गाढ़ा जल खाते की जमीन को अवैध ढंग से कब्जा कर लिया गया जिससे गांव में हैंड पंप व बरसात नाली का पानी निकलना मुश्किल हो गया तथा गांव में अशांति का माहौल हो गया आए दिन कचरे के बहाव से ग्रामीण परेशान हो गए गांव की बढ़ती समस्या को देखते हुए एसडीएम शाहगंज के आदेशानुसार लेखपाल अभिषेक सिंह के द्वारा जल खाता नंबर 406 को पैमाइश किया गया जिसमें अवैध ढंग से मकान निर्माण करके लगभग 6 बिस्वा जमीन को कब्जा कर लिया गया जमीन को कब्जा करने वाले १-मतलूब आलम पुत्र फारूक अली २-वकील अहमद पुत्र खलील अहमद ३- आबिद अली पुत्र गफूर आदि के द्वारा सरकारी जमीन कब्जा करने के कारण गांव का पानी व नाली का पानी निकलना मुश्किल हो गया है जिससे कचरा घर में ही होने के कारण ग्रामीण लोगों में अशांति का माहौल है आए दिन बीमारियों को न्योता देने देने के समान है तथा लेखपाल अभिषेक सिंह के द्वारा पैमाइश करके लोगों को सूचना दिया गया और जल्द ही पैमाइश रिपोर्ट लगाकर गांव के सहमति के अनुसार समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × one =