दिल्ली :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव ने आज सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका कुशलछेम पूछा. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की. मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव भी बैठक के दौरान मौजूद थे.लालू ने बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। अखिलेश यादव ने भी बैठक की तस्वीरों को ट्वीट किया है। दोनों दलों के सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में यह बैठक हुई। इससे पहले अखिलेश लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने गए थे।
In