ट्रक की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत,मौत से पहले सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

0
79

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, इस दौरान गर्भवती महिला को चोट लगने से नवजात बच्ची पेट से निकलकर बाहर आ गई. मौत से चंद लम्हे पहले महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि आगरा जिले का धनौला निवासी रामू अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी कामिनी के साथ मोटरसाइकिल से फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र स्थित वजीरपुर कोटला में अपनी ससुराल जा रहा था.उन्होंने बताया कि रास्ते में बरतरा गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मुकेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे कामिनी सड़क पर गिर पड़ी और उसने सड़क पर एक बच्ची को जन्म दे दिया.

In