जमीनी विवाद में दबंगों ने चार को मारपीट कर किया घायल,आशियाने में लगाई आग

0
0
  • जौनपुर: चंदवक थाना क्षेत्र के रेहारी गांव में रविवार दोपहर जमीनी विवाद में चार महिलाओं व पुरुषों को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके आशियाने में आग लगा दी।जिससे अफरा तफरी मच गई।घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर चार नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर चार को हिरासत में ले लिया है।
    रेहारी गांव निवासी अखिलेश सिंह व लाल मोहम्मद के बीच जमीनी विवाद चल रहा है।आरोप है कि अखिलेश सिंह आठ दस लोगों के साथ लाल मोहम्मद के घर रविवार दोपहर पहुंचे और उनकों तथा दो महिलाओं सहित अन्य लोगों को बुरी तरह मारने पीटने के बाद उनके आशियाने में आग लगा दी और असलहा भी लहराए ।पीड़ितों ने किसी तरह जान बचाई।अग्निकांड से अफरा तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147,323,504,506,427,435,511 के तहत मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें