प्रयागराज जिला करछना तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा भरहा करछना नहर के किनारे पानी में तैरती हुई मिली एक वृद्ध महिला की लाश जिनकी उम्र लगभग 60 से 65 बताया जा रहा है मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस करछना थाने से पुलिस बल धीरेंद्र एसआई करछना व करछना प्रधान गांव ग्रामीण लोग लाश को शिनाख्त कर रहे हैं अभी तक लाश का शिनाख्त नहीं हुआ और मौके पर पुलिस टीम लाश को हिरासत में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की रिपोर्ट
In




