तंजीम अहले सुन्नत के तत्वाधान में जलालपुर में जुलूस ए मुहम्मदी ( सुब्हे बहारा ) का जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला गया सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम

0
4

जलालपुर/ अंबेडकर नगर: सोमवार को नगर जलालपुर में इस्लाम धर्म के अव्वल एवं आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ ) का जन्मदिन घरों एवं गलियों में बिजली की सजावट एवं जुलूस निकालकर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया l इस पर्व को मनाने के लिए मस्जिदों व घरों पर इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के द्वारा रंग बिरंगी झालरों की सजावट 2 दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी l
मुस्लिम कैलेंडर की 12 रबी उल अव्वल की तारीख को सोमवार की सुबह नमाज फजर के बाद प्रातः 7 बजे मुफ्ती इमादुद्दीन, कारी यासीन खान, डॉक्टर मोहम्मद फारूक, हाजी अंसार अहमद, हाफिज मोहम्मद अतुफ, हाफिज अबसर अहमद,हकीम मोहम्मद अजमल, मौलाना मोहम्मद अफजल, हाजी मोहम्मद अशरफ के नेतृत्व में हजारों की संख्या में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों ने धर्म से संबंधित धार्मिक स्थलों के प्रारूप को वाहनों पर सजाकर डीजे की संगीतमय दोनों और मोहम्मद साहब के जयकारों के बीच जुलूस निकाला गया l जुलूस ए मुहम्मदी (सुबह ए बहारा )का जुलूस नमाजे फजर प्रातः 7:00 जलालपुर नगर के मोहल्ला दलाल टोला से निकल कर काजीपुरा, उस्मानपुर,नीमताल,उर्दू बाजार, पश्चिम तरफ, वाजिदपुर, जमालपुर चौराहा होते हुए फैजान ग्राउंड में खत्म हुआ l इस दौरान पुलिस प्रशासन बड़े ही मुस्तैदी के साथ सहयोग करता रहा l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 + six =