जामनेर : श्री संत सावता माली की पुण्यतिथी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
107

जलगाँव/जामनेर के शहापुर में श्री संत सावता माली की पुण्यतिथी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में श्री संत सावता माली के जीवनी के बारे में बताया गया और केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली की सौ.जिजाबाई डोंगरे(ज़िला महिला अध्यक्षा-जलगाँव)ने कहा कि हम लोगों को अत्याचार और उत्पीड़ना से बचने के लिए एक समूह में आना होगा,ताकि हम अपने अधिकार और हक़ के लिए संघर्ष कर सके। विजय पाटिल-तालुक़ा अध्यक्ष जामनेर,प्रकाश डोंगरे, प्रकाश सनंसे, रामदास डोंगरे, दौलत खोंड, अशोक पाटिल,रजनी पाटिल और समस्त लोग  उपस्थित रहे।

In