जौनपुर/चंदवक..गोमती नदी में नहाते समय डूबने से युवक की मौत

0
454

 

मंगलवार दोपहर की घटना…

 

 

चंदवक, जौनपुर, थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कीनाराम मठ के समीप नीरज यादव(17)निवासी हटवा थाना चंदवक अपने साथियों के साथ नहा रहा था कि गहरे पानी मे डूब गया।देर तक जब वापस नहीं आया तो साथियों ने हल्ला मचाया।परिजनों को सूचना दी गई।तुरंत नदी में उक्त स्थान पर जाल डाल कर बाहर निकाला गया।तुरंत चंदवक के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।पुलिस आवश्यक करवाई कर रही है।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता