राष्ट्र उदय पार्टी एवं पाल एकता मंच के तत्वाधान में कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि
चन्दवक 15 अक्टूबर 2020 को दुर्जनपुर थाना रेवती जिला बलिया के निवासी जयप्रकाश पाल जी को एसडीएम और सीओ के सामने मौजूद पुलिसकर्मियों के मौजूदगी में सैकड़ों जनता की मौजूदगी में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी उसी के विरोध में डोभी चंदवक गांधी पार्क शाम 6:00 बजे कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोगों ने परिवार को आर्थिक मदद हेतु पचास लाख की मांग की, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, दोषियों के ऊपर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।इस अवसर पर श्री बबलू पाल ,श्री लालजी पाल, श्री रविशंकर, श्री संदीप प्रजापति, श्री देवी प्रसाद पाल, श्री राजेश,श्री जितेंद्र राजभर, संतोष पाल, श्री अरविंद पाल, रमेश पाल ,लाल बहादुर पाल अन्य गणमान्य राधे यादव जी गणेश चौहान जी राजू विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
राजेश कुमार गुप्ता पत्रकार
