चंदवक, जौनपुर।क्षेत्र के हटवा गांव निवासी भांजे की पत्नी से सगे शादीशुदा मामा की घर आते जाते आंखे चार हो गईं।जानकारी होने पर जब इसका विरोध हुआ तो शादी के लिए अड़ गए।मामला थाने पहुंचा।काफी मान मनौव्वल के बाद तीनों पक्ष शादी के लिए राजी हुआ।लिखा पढ़ी के बाद मामा व भांजे की पत्नी से शादी की सहमति बनी।
टिसौरी चोलापुर वाराणसी निवासी महेंद्र मिश्र जिसके बहन की शादी हटवा गांव में गुलाब चंद उपाध्याय के यहां हुई है।यहां पर वह अक्कसर आता जाता था।इसी बीच उसका अपने सगे भांजे दीपक उपाध्याय की पत्नी कोमल से आंखे चार हो गई।प्यार परवान चढ़ता गया।धीरे धीरे बात सार्वजनिक हुई तो उसका भांजा व परिजन विरोध करने लगे।बात इतनी बढ़ी की मामला थाने पहुंच गया।दोनों शादी के लिए अड़ गए।मान मनौव्वल के बाद तीनों पक्षों विवाहिता, मामा व भांजे में लिखित समझौता हुआ।मामा व भांजे की पत्नी से शादी की सहमति बनी।
शादीशुदा मामा ने भांजे की पत्नी से रचाई शादी
In