आर आर सी सेंटर की नेशनल टीम ने कूड़ा पृथक केन्द्र का किया जॉच

0
24

मानी कलां /शाहगंज

स्वाच्छता को लेकर सरकार अनेकों प्रकार की योजनाओं पर पैसा खर्च कर गावों को लाभान्वित करने कार्य कर रही है । गावो में कूड़ा पृथक करण केन्द्र के द्वारा गाव को स्वच्छ रखने और एकत्रित कूड़े से जैविक खाद तथा प्रौद्योगिक खाद बना किसानों की भी मदद हो सके।

विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) अंतर्गत मानी कलां में विगत दिनों से कूड़ा पृथक करण केन्द्र का निर्माण चल रहा था । 07/10/2023 को आर आर सी सेंटर कि नेशनल टीम ने जॉच की तथा गाव में भ्रमण किया जिसमे नाली , स्वच्छ पेयजल जैसे आदि बिंदुओं पर जांच की और संतुष्टि जताई। जिसमे जांच अधिकारी डा0 नीरज तिवारी (कंसलटेंट भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता) ,जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थू लाल, डीपीसी अनूप सिंह, एडीओ पंचायत रमेशचंद्र यादव,ग्राम विकास अधिकारी सुजीत यादव, बी सी विजय गौंड, ग्राम प्रधान मोहम्मद अरशद खान व ग्रामीण मौजूद रहे।

पत्रकार धर्मराज मानी कला की रिपोर्ट

In