जौनपुर :- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आवश्यक वस्तुओं के मूल्य पर निगरानी रखने, इन वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी रोकने के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम में उपजिलाधिकारी के अतिरिक्त संबंधित तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, संबंधित तहसील के पूर्ति निरीक्षक, मण्डी सचिव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एडीसीओ तथा संबंधित तहसील के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सम्मिलित है। यह समिति खाद्य सामग्री यथा सब्जी, अंडा, आटा, दाल, चावल, नमक, चीनी, चाय इत्यादि तथा भविष्य में आसन्न नवरात्रि को देखते हुए पूजा एवं व्रत सामग्री आदि डोर स्टेप पर उपलब्ध कराए जाने हेतु कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की कमी न रहे तथा व्यापारियों द्वारा इन वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी न की जा सके, यह भी सुनिश्चित करेगी। समिति द्वारा जमाखोरी व कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण करेगी तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।
जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी रोकने के लिए किया टीम का गठन
In
