जौनपुर/चंदवक…पुलिस अपराधियों से आमने सामने हुईं मुठभेड़, दोनों तरफ से चली गोलियां

0
0

 

(पुलिस ने मौके से रोहित को दबोचा, मुलायम अखिलेश सहित तीन फरार)

चंदवक, जौनपुर।क्षेत्र के बरैछाबीर गॉव में अपरान्ह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे शातिर अपराधी द्वारा मतदाताओं को डराने धमकाने की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल की अपराधियों से आमने सामने मुठभेड़ हो गई।दोनों तरफ से गोलियां तड़तड़ाने लगीं।दोनों तरफ से तीन तीन राउंड हुईं फायरिंग के बाद पुलिस ने एक बदमाश को जहां दबोच लिया वहीं तीन भागने में सफल रहे।पुलिस आरोपी के पास से एक पिस्टल, खोखा व जिंदा कारतूस व सफेद अपाचे बाइक बरामद कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह यस आई त्रिवेणी सिंह चौकी इंचार्ज पतरही हमराहियों संग क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि बतौर मुखबिर सूचना मिली की जिला पंचायत वार्ड 80 से सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे शातिर अपराधी अखिलेश यादव द्वारा बरैछावीर गांव में साथियों संग मतदाताओं को डरा धमका रहा है। सूचना पर मयफोर्स तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने उनपर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए गोलियां चलाई। संयोग अच्छा रहा की गोलियां दोनों तरफ से किसी को नहीं लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से एक बदमाश रोहित यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी महादेवा को सफेद अपाचे बाइक, पिस्टल, खोखा व जिंदा कारतूस अंग दबोच लिया वही मौके से महादेवा निवासी हिस्ट्रीशीटर अखिलेश यादव मुलायम यादव व एक अज्ञात भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व भागे हुए अपराधी पर स्थानीय थाना सहित केराकत थाने में कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट  जौनपुर

In