जौनपुर :ब्लाक रामपुर के अंतर्गत कोचारी गांव में बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों को घर से काफी दूर पर कराया गया कव्वारनटिं उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह जी के द्वारा कोई भी सरकारी सुविधा नहीं दी गई है उनके पास जाने पर डांट कर भगा देते हैं
वही पर उसी गांव के अमरजीत मौर्य जी के द्वारा 30 लीटर दूध बाहर से आए मजदूरों को बाटा गया तथा उनको सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया गया कि लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं अनावश्यक इधर उधर ना जाएं तथा हमेशा मार्क्स का प्रयोग करें
In
