जलालपुर (जौनपुर) 1 अक्टूबर।क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार की निवासिनी बबिता (22 ) की गुरुवार को सुबह संदिग्धावस्था में उपचार के दौरान वाराणसी के सन्नमुख हास्पिटल में मौत हो गई।परिजन उसका अंतिम दाह संस्कार करने के लिए शव लेकर वाराणसी के लिए निकले थे ,तभी पुलिस ने शव को त्रिलोचन शिव मंदिर के गेट के पास उतरवा लिया ,और पीएम कराने की बात कही।पुलिस के शव रोकने से परिजन परेशान हो गये।और शव को नीचे उतरकर पास में जमीन पर बैठ गये।
परिजनों का कहना है कि उसकी बिमारी से मौत हुई है।वहीं दूसरी तरफ किसी ने फोनकर बताया कि मौत संदिग्ध है।जिसकी वजह से मामाला उलझा हुआ है।
एस ओ जलालपुर ओमनारायण सिंह ने बताया कि डाक्टर की रिपोर्ट आने के बाद यह निर्णय लिया जायेगा कि विवाहिता की मौत कैसे हुई है।फिलहाल इस मामले मे ससुराल और मायका किसी पक्ष से पुलिस में कोई तहरीर नहीं पड़ी है।
बबिता मूलरुप से मड़ियाहूं क्षेत्र के कादीपुर गांव की निवासिनी है।वह यहाँ त्रिलोचन शिव मंदिर के नजदीकी एक गांव मे अपने ननिहाल में बचपन से रहती थी।करीब चार साल पहले त्रिलोचन महादेव बाजार के निवासी रोहित उर्फ सूरज गिरी से उसने प्रेम विवाह किया था।उसे दो छोटी बच्ची भी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
