खुटहन जौनपुर
खुटहन थाना क्षेत्र के स्थानीय बाज़ार खुटहन के चौराहे पर हुआ दर्दनाक भीषण हादसा जिसमें एक विक्षिप्त युवक की मौत हो गई।सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। यह घटना रात्रि लगभग चौथे पहर 04:30बजे सुबह की है।
आपको बताते चले कि आज रात्रि लगभग चौथे पहर 04:30बजे सुबह को ट्रक तेज़ रफ़्तार से बदलापुर की तरफ से आ रही थी जो अनियंत्रित होकर अचानक खुटहन चौराहे पर लगी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के सीधे बॉउंड्रीवाल से जा टकराई। बॉउंड्रीवाल के अंदर सो रहे एक विक्षिप्त युवक को कुचलते हुए पार हो गई जिससे विक्षिप्त युवक की मौके पर मौत हो गई ।देखने से प्रतीत होता है की इस दुर्घटना में ट्रक चालक को कोई चोट नही आई होगी ट्रक पूरी तरह से बची हुई है।
थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि चालक मौके से फरार है घटना के वक़्त हम सभी गस्त पर थे दुर्घटना के समय आवाज इतना अधिक था कि सुनने के बाद तुरंत ही मौके पर पहुँचा गया लेकिन तब तक चालक फ़रार हो गया।उचित कार्यवाही की जा रही है।
संवाददाता विनोद कुमार