फिरौन की ज़ौजा आलिया को अल्लाह ने ईमान वालों के लिए बेहतरीन नमूना पेश किया- मौलाना ज़फ़र रिज़वी

0
122

इसाल-ए सवाब की मजलिस में हजारों जायरीनों ने शिरकत किया

शाहगंज जौनपुर
शाहगंज क्षेत्र के खनुवांई निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सै०बाकर असकरी (आरिफ) की इसाल-ए सवाब मजलिस का गुरुवार की रात्रि 8:00 बजे आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के अलग-अलग गांव से हजारों लोगों ने शिरकत किया मजलिस की खेतावत मौलाना जफर रिजवी ने किया मजलिस आरंभ के दौरान शहर अरसी ने अपने शायरी कलाम के जरिए मोहम्मद व आले मोहम्मद की शान में अपने अपने बेहतर लब्जो से खुदा के कलाम को वहां उपस्थित लोगों तक पहुंचाया मजलिस संपन्न होने के बाद मौलाना ने पूरे मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ खानी की और मरहूम के परिवार वालों के लिए सब्र की दुआ मांगी गई मजलिस के उपरांत नजरें मौला का एहतमाम किया गया था।
मजलिस के दौरान जैगम अब्बास,समीम हैदर, शाहिद हुसैन,हसन मेंहदी, मौलाना सैयद शौकत रिजवी,हसन अब्बास, आदि समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता- विनोद कुमार

In