घर के पास से ऑटो रिक्शा हुआ चोरी

0
75

चन्दवक (जौनपुर)

चंदवक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी पप्पू गुप्ता पुत्र सूरत गुप्ता रोज की भाति अपना ऑटो रिक्शा संख्या यूपी65 एफ.टी. 4387. खडीं किया था कि सुबह उठकर देखा तो गाडी वहां पर खडी़ नहीं थीं इधर उधर पूछताछ करने पर एवं तलाश करने पर भी कही अता पता नहीं चला।
आटोरिक्शा मालिक आनन फानन में लिखित तहरीर चंदवक थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई।
रिपोर्ट: पत्रकार सुनील कुमार

In