भागलपुर ग्रामीणों ने लगाया आरोप नहीं हो रहा ग्रामसभा में कार्य

0
44

जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम भागलपुर में विकास के नाम पर नहीं हुआ कार्य सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ग्राम सभा भागलपुर में वर्तमान ग्राम प्रधान के द्वारा अभी तक ना कोई रोड और ना कोई नाली का निर्माण हुआ है पूर्व प्रधान के द्वारा जो रोड बनाया गया था अभी तक उस रोड पर ना रिपेयरिंग हुआ है ना ही कोई नया काम हुआ है अभी तक ग्रामीणों की माने तो रोड के ऊपर कोई काम नहीं हुआ है अपने घर के सामने ग्रामीणों का कहना है कि अपने अपने घर के सामने गड्ढा खोदकर के पानी रोकते हैं जब गड्ढा भर जाता है तो बाल्टी बाल्टी उस पानी को कहीं दूर खेतों में ले जाकर के फेंकते हैं अभी तक भागलपुर ग्राम सभा में नाली का निर्माण नहीं हुआ है लोग रोड पर पानी बहाते या गड्ढे में इकट्ठा करते हैं गंदे पानी के वजह से तरह-तरह के मच्छर या कीटाणु पनपते हैं मच्छरों की वजह से मलेरिया व चिकनगुनिया या डेंगू बीमारियों फैलती है । ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी ग्राम प्रधान के कान पर जू तक नहीं रेंग रहे ।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In