क्रिसमस डे व नया साल का स्वागत समारोह हुआ संपन्न

0
105

जौनपुर – ब्लॉक करंजकला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाल्हामऊ कला पोस्ट करंजकला जनपद जौनपुर में 20 दिसंबर सन 2022 दिन मंगलवार को क्रिसमस डे वह नया साल का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित हुए पूरे ग्राम सभा के 400 से 500 लोग एकत्र होकर क्रिसमस डे व नए साल की बधाई दी एक दूसरे से गले मिलकर प्रेम का संदेश दिए गिफ्ट बांट कर लोगों ने सम्मान और प्रेम जताया किस्मत डे और नए साल के उपलक्ष में लोगों को जागरूक किया गया महामृत्युंजय प्रभु यीशु मसीह के जन्म से इसवी की शुरुआत हुई। जिससे पूरी दुनिया का कैलेंडर दिन व तारीख हमें ज्ञात होता है क्रिसमस डे व नए साल के स्वागत में लोगों ने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार और समाज में एक नए तरीके से शिक्षा का बदलाव और बच्चों के उज्जवल भविष्य की बातों निर्णय लिया नए साल के स्वागत में नए तरीके से जीवन यापन में बदलाव बुराई को त्याग कर भलाई को करते हुए समाज में विकास का बदलाव होगा इसके आयोजक व व्यवस्थापक रहे पवन कुमार व समस्त ग्रामवासी गण मुख्य अतिथि ग्रामप्रधान माननीय मुकेश शुक्ला जी क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मानवता और शांति का संदेश दिया गया।सम्मानित साथीगण बृजेश कुमार जितेंद्र कुमार संजय कुमार रामचंद्र जी विनोद कुमार शैलेश कुमार संदीप जी अनुग्रह जी नींबूलाल मुक्कू दिनेश कुमार चंद्रशेखर संजय कुमार चौहान उदयराज आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता विनोद कुमार

In