दीपक राजभर ने नीट की परीक्षा पास कर लोगों में खुशियों की सौगात

0
145

 

जौनपुर – खेतासराय क्षेत्र के अंतर्गत नौली ग्राम निवासी दीपक राजभर पुत्र राम आधार राजभर का नीट में चयन होने से गांव और जिले का सम्मान बढा है परिजनों व शिक्षकों में खुशी का माहौल है इस प्रतिभाशाली छात्र की सफलता पर लोगों ने घर पहुंचकर बधाई दी नौली गांव के निवासी राम आधार राजभर के पुत्र दीपक राजभर का नीट की परीक्षा में चयन पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल किया है 2023 में 610 अंक लाकर एम,बी बी एस में सफलता प्राप्त करने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री, राष्ट्रीय महासचिव सपा वर्तमान विधायक अंबेडकरनगर राम अचल राजभर, जी था भानमती स्मारक डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री संजय राजभर, असिस्टेंट डायरेक्टर मंडी समिति लखनऊ श्री ओमप्रकाश राजभर, श्री रक्षा राम राजभर, जी डॉक्टर सर्वेश राजभर,सदस्य जिला पंचायत प्रधान राकेश राजभर, प्रधान भीम राजभर, प्रधान रोशन राजभर, प्रधान लालबहादुर राजभर, प्रधान अशोक उर्फ गुड्डू गौतम,अध्यापक राकेश राजभर, तथा अन्य गणमान्य लोग ने दीपक राजभर का माल्यार्पण करके स्वागत किया आदरणीय राम अचल राजभर जी 50,000 रुपया नगद पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित हुआ उत्साह वर्धन किया डॉ प्रमोद राजभर पंजाबी हॉस्पिटल खेतासराय ने 5000 रुपए नगद दिए तथा नौली ग्राम प्रधान रोशन लाल राजभर ने 2000 प्रतिमा दीपक को कोर्स समाप्ति तथा देने की घोषणा किया।

संजय कुमार सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट

In