जौनपुर- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन में संपोषित विकास की अवधारणा विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फीता काटकर किया। इस संगोष्ठी का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ द्वारा किया गया।आयोजित संगोष्ठी में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, कुलपति प्रोफेसर निर्मला मौर्य, बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी , प्रोफ़ेसर एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे
In