नहीं मिली अधिकारियो से कोई मदद विकलांग होने के बाद भी अकेले ही संभाल रही हूं सारी कक्षा –स्वरूचि श्रीवास्तव

0
76

जौनपुर /मल्हनी बाज़ार विधानसभा मल्हनी बाजार स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से विद्यालय में कार्यरत हैl विद्यालय में वह अकेली अध्यापिका है, और कक्षा एक से कक्षा पांच तक के सभी विद्यार्थियों को अकेले ही संभालने का काम करती हैl तथा साथ ही निरंतर विद्यालय में बच्चों की संख्या की वृद्धि को लेकर सोचती रहती हैं और निरंतर कार्यरत हैंl अध्यापिका सुरुचि श्रीवास्तव का कहना है कि जब वह इस विद्यालय पर आई थी विद्यालय पूर्ण रूप से बंद था तथा व्यवस्थाएं बहुत ही गड़बड़ थी
विद्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा तीन विद्यार्थियों से लेकर चौबीस विद्यार्थियों तक की संख्या की वृद्धि में उनका भरपूर योगदान रहा हैl उन्होंने यह भी कहा कि कभी कभी अकेले कक्षा6से 8तक कक्षाओं के बच्चों को संभालना मुश्किल हो जाता है ,जिसको लेकर विभाग के बड़े अधिकारियों से सहायक अध्यापक की नियुक्ति करने कि बात की जिससे कि बच्चों को और उचित रूप से शिक्षा दी जा सके l लेकिन इन मुद्दों पर बात करने के बाद भी विभागीय अधिकारियों से केवल आश्वासन ही मिला और जब से उनकी नियुक्ति इस विद्यालय में हुई तब से लेकर अभी तक शिक्षक नियुक्त पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही कोई शिक्षक नियुक्त हुए l श्रीवास्तव का कहना है कि वह विकलांग होने के बावजूद भी निरंतर कार्यरत कार्यरत रहते हुए अधिकारियों से बात किया फिर भी अब तक किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली l अगर विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढ़ जाती तो शायद बच्चों को और बेहतर शिक्षा दी जा सकती है l जिसके लिए उन्होंने सरकार से माध्यम से विद्यालय की समस्या को दूर करने तथा बेहतर बनाने की मांग की हैl

In