शाहगंज मंडी परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
51

जौनपुर/शाहगंज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शाहगंज तहसील के मण्डी परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार सहानी समेत अनेकों अधिकारी मौके पर मौजूद रहे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गई और उन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। करीब 1:00 बजे के लगभग जिलाधिकारी के पहुंचने के दिए गए समय से देरी के कारण कुछ फरियादी वापस लौट गए समाधान दिवस में प्रधानमंत्री आवास , जमीनी विवाद व आदि मामले में कुल 57 शिकायतो में से 12 का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष शिकायतो पर जिलाधिकारी ने उससे संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर जल्द से जल्द
निस्तारण का निर्देश दिया
तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पत्रकारों के साथ हुई दुर्व्यवहार की बातचीत के बारे में जिला अधिकारी से पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी उन्हें नहीं थी अगर ऐसा हुआ है तू जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीl
समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, उप जिलाधिकारी शाहगंज नीतीश सिंह, अप्पर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी बी. बी. सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेl
संवाददाता / हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट

In