केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन , नई दिल्ली की जिला इकाई जौनपुर द्वारा चुना गया जिला अध्यक्ष

0
181

जौनपुर – जिले के खेतासराय स्थिति डॉ०भीमराव अम्बेडकर जू०ह०स्कूल में आज केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन ,नई दिल्ली की जिला इकाई जौनपुर की एक दिवसीय बैठक हुई सम्पन्न।

केन्द्रीय मानव अधिकार सेवात संगठन, नई दिल्ली की जिला इकाई की बैठक में आज नवीन जिला अध्यक्षका चयन किया गया जिसमें जिला इकाई के सभी सदस्यों तथा के.मास न्यूज़ के पत्रकार के द्वारा खुली बैठक में जिला अध्यक्ष का चयन किया गया। जिसमेआज की बैठक में उपस्थित यू०पी० स्टेट हेड लक्ष्मीकांत कौशल व वाराणसी मंडलयुवा अध्यक्ष परमानंद जैसल की अध्यक्षता में सदस्यो व पदाधिकारी द्वारा कर्मठशील व परिश्रमी व्यक्तिव वाले जिलाउपाध्यक्ष हीरा लाल गौतम को जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सभी ने सहमति जताई और संगठन की जिला इकाई जौनपुर को नये जिला अध्यक्ष मिलने पर सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने नवीन जिला अध्यक्ष को ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम ने मिठाई खिलाकर शुभ कामनाएं दी । इस मौके पर नवीन जिलाअध्यक्ष हीरा लाल गौतम जी ने इस जिम्मेदारी को सकुशलता, ईमानदारी और संगठन के द्वारा पीड़ितो, शोषितों और गरीबों असहायों की मदद करने तथा जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की बात कही और धन्यवाद दिया।जिलाअध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक में ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम, शाहगंज तहसील उपाध्यक्ष डॉ०केशव प्रसाद , शाहगंज तहसील युवाअध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार , अरविंद कुमार ,ओमप्रकाश,व आदि पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे।

In