फूट डालो राज करो की नीति अग्निपथ योजना ना तो देशहित में, ना ही युवाओं के हित में, लोगों को उलझाकर सियासी फायदा लेना चाहती है भाजपा, कांग्रेस नेता परवेज आलम भुट्टो

0
33

शाहगंज जौनपुर

शाहगंज विधानसभा से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता परवेज आलम भुट्टो ने सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा फूट डालो राज करो की नीति से यह योजना न तो देश हित में है, ना ही युवाओं के हित में । उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इन शिगूफों एक के जरिए सभी को उलझाकर रखना चाहती है, ताकि उसे सियासी फायदा हो और नतीजा चुनावों में उसे जीत मिल सके । लेकिन जनता उसकी चाल समझ चुकी है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का मन बना चुकी है । उन्होंने अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाकी पार्टियों का संघर्ष सिर्फ ट्विटर और फेसबुक पर दिखता है, जबकि कांग्रेस पार्टी सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रही है कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर मेहनत करके जनता के हित में सर्वहित का काम करेगी अबकी बार जनता कांग्रेश की सरकार बनाना चाहती है।
संवाददाता विनोद कुमार

In