नगर में 20 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

0
28

सदर /जौनपुर- विधुत आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 02/09/2024 सोमवार को सुबह 10 बजे से 03/09/2024 मंगलवार को सुबह 6 बजे तक 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र सिपाह में 2024:2025 बिजनेस प्लान के अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 5 एमबीए से 10 एमवीए होना सुनिश्चित किया गया है।

जिसके कारण संबंधित क्षेत्र, सिपाह, बल्लौच टोला, भवराजीपुर, ख्वाजादोस्त, खासनपुर, मछरहट्टा, बागअरब, चाचकपुर, सोनवर्षा, पचहटिया, नमामि गंगे फीडर, एवम, टाउन न. 3 मानिक चौक, रासमंडल, चकप्यारली, होटल रिवर व्यू, एवम शाही किला रोड पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
एवम उपभोक्ताओं की असुविधा के लिए 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र अहियापुर से कुछ समय अंतराल के बीच संबंधित क्षेत्र की लाइन बीच बीच में अहियापुर उपकेंद्र से फीडरो की विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
अधिशाषी अभियंता वि०वि०खंड तृतीय ने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस बीच समय में अपना विशेष सहयोग प्रदान करें।

 

कोतवाली पत्रकार सुमित कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × two =