जौनपुर – निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच अचानक जनपद के नगरपालिका परिषद के क्षेत्रफल को बढ़ाने का आदेश शासन से आते ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी 12 गावों को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश का कथन है कि शासन के आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद जनपद में बढ़े सभी ग्राम सभाओ को जोड़ते हुए मतदाता सूची जल्द ही अन्तिम रूप से प्रकाशित करा दी जायेगी।सरकारी सूत्र की माने तो नगर पालिका परिषद जनपद से नये 12 गांव जुड़ने पर लगभग 40 हजार मतदाताओ की वृद्धि हो सकती है। जिसमें लगभग सभी बिरादरी के वोटो की वृद्धि हुई हैं। वही बताते चले कि अभी तक जौनपुर नगरपालिका में कुल 39 वार्ड हुआ करते थे लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 नये गांव जुड़ने से वार्डो की संख्या 42 के आसपास हो सकती है। हलांकि सरकारी तंत्र मानक के अनुसार कलकुलेशन शुरू कर दिया है। नगर पालिका में बढ़े नये गांवो का नाम क्रमशः है।1- प्यारेपुर 2- जमालपुर, 3- पदुमपुर प्रथम, 4- पदुमपुर खास, 5- मैनीपुर 6- देवचन्द पुर 7- चाहता,8- बागमियां 9- हैदपुर, 10- भवानी पुर 11- हिसामपुर, 12- चौकीपुर बताया जा रहा है।