सब्जी मंडी से लौट रहे पत्रकार के पुत्र को लाठी डंडे से पीट कर किया घायल

0
8

 

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) – जनपद की चुस्त कानून व्यवस्था को चैलेंज करते हुए कार सवार मनबढ बदमाशों ने पत्रकार के पुत्र को उस समय लाठी डंडे से मार पीट कर घायल कर दिया जब वह चौकिया सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर वापस लौट रहा था। शोर सुनकर बचाने पहुंचे पत्रकार पिता को भी बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। हालांकि ग्रामीणों को जुटता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया।
केशवपुर निवासी लक्ष्मी मौर्य एक अखबार के पत्रकार हैं। उनका पुत्र पवन मौर्य 20 वर्ष रोज की भांति चौकिया सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गया था। वापस आते समय केशवपुर के पास पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने उसकी बाइक में धक्का मार कर गिरा दिया तथा जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक तीन की संख्या में कार से उतरे बदमाशो ने लाठी डंडे से उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर थोड़ी ही दूरी पर अपनी दुकान पर मौजूद उसके पिता लक्ष्मी मौर्य उसे बचाने को दौड़े तभी पीछे से एक अन्य बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन पर भी हमला बोल दिया। हालांकि शोर सुनकर ग्रामीण भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। खुद को घिरता देखकर बदमाश मौके से वाहन पर बैठकर फरार हो गए। सूचना पर गौराबादशाहपुर थाने के उप निरीक्षक हरिश्चंद्र फोर्स के साथ पहुंचकर देर तक जांच पड़ताल में जुटे रहे। घटना की तहरीर लक्ष्मी मौर्य द्वारा थाने पर दे दी गई है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × three =