केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन, की जिला इकाई जौनपुर व केमास न्यूज की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

0
191

जौनपुर जिले के खेतासराय स्थित डॉ० भीम राव अम्बेडकर जू ०हा ०स्कूल में केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन की मासिक प्रशिक्षण आयोजित की गई l जिसमे मुख्य अतिथि केंद्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम जी का हीरा मणि गौतम (सब ब्यूरो चीफ जौनपुर , के मास न्यूज) तथा हीरा लाल गौतम ( सदर तहसील उपाध्यक्ष ) ने माल्यार्पण कर साथ मण्डल मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल जी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l संगठन में आए हुए नए लोगो को संगठन के लाभ और लोगो को मौलिक अधिकार, एवं अन्य संगठन में और मानवाधिकार संगठन में क्या अंतर है इन सभी मुद्दों पर कार्यकम में आए हुए लोगों को जागरूक किया गया l जिसमे परमानन्द जैसल मण्डल युवा अध्यक्ष वाराणसी , उमा भारती (महीला जिलाउपाध्यक्षा जौनपुर), सोनू बौद्ध ( जिला युवा अध्यक्ष), कन्हैया कुमार , डॉ० बी टी भारद्वाज, व समस्त सदस्यगण ने भाग लिया और संकल्प लिया की जन-जन तक केमास संगठन को पहचायेंगे

ब्यूरो रिपोर्ट/हीरा मणि गौतम

In