जौनपुर:- जिले में आए क्षेत्रीय प्रबंधक कुंदन कुमार सिन्हा जिले में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जन जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी l आपको बता दें कि
अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जौनपुर के नवागत क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कुंदन कुमार सिन्हा ने कार्यभार संभाला है। उन्होंने कहा कि जिले के जन जन तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।उन्होंने बताया कि हमारा बैंक जिले का अग्रणी बैंक है और जिले का विकास तभी संभव है l जब सरकार द्वारा संचालित बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम गरीब व्यक्ति तक पहुंचेगा। यह भी कहा कि आधुनिक समय डिजिटलीकरण का है, जिससे हमारा देश भारत डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा हैl अतःउन्होंने सभी ग्राहकों से डिजिटल सेवा का अधिक से अधिक उपयोग करने की भी अपील की l सहायक महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि डिजिटल सेवाओं के प्रयोग से ग्राहकों की जीवन शैली पर भी प्रभाव पड़ेगा, उन्हें घंटों कतारें लगाने से निजात मिलेगी l बैंक की विभिन्न योजनाओं, ऋण योजनाओं, जन धन योजना ,मुद्रा योजना, विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी दी जिसे सभी ग्राहकों के लिए लाभकारी बताया।रीजनल मैनेजर ने बताया कि सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया हैl कि यदि कोई ग्राहक किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण अथवा जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके पास जाते हैंl तो उनकी समस्याओं का हर संभव निराकरण कराएं। मशीनों की बढ़ती खराबी की समस्या पर उन्होंने इसे बिजली की बदहाली को प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा कि अभी मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला से बैठक में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, एग्रो प्रोसेसिंग पर कार्य करने के संबंध में चर्चा करने की बात कहीं। सहायक महाप्रबंधक ने केवाईसी की समस्याओं को दूर करने के लिए विकासखंड वार गठित की गई व्यापार प्रतिनिधियों की टीम द्वारा घर-घर जाकर केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करने l सरकारी योजनाओं, विभिन्न प्रकार के ऋण के बारे में जानकारी देने की बात कही। अंत में उन्होंने जिले के समग्र विकास हेतु बैंक का संपूर्ण योगदान हेतु आश्वस्त किया। जिले की बैंकिग सुविधा में ग्राहकों की बैंकिग से जुड़ी समस्या का सामना न करना हो इस पर हर संभव प्रयास होगी l
ब्यूरो रिपोर्ट, हीरा मणि गौतम