विघुत कटौती से गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल

0
188

जौनपुर जिला के कोतवाली व थाना शाहगंज क्षेत्र में लाइट की कटौती से जनता परेशान

हम बताते चलें आपको की देश में काफी गर्मी का मौसम है दिन भार गर्म गर्म हवाएं चलती है और शाम को हवा शांत हो जाते हैं और काफी गर्म मौसम रहता है l लेकिन क्षेत्र में 24 घंटा में लगभग में 5 ही घंटे लाइट रहती है वह भी लाइट ऐसी आती है बिल्कुल डिम सिर्फ बल्ब का इंटीग्रेटर जलता है लगभग में 80 या 100 वोल्टेज रहता हैl इतनी गर्मी में पंखा भी धीमे-धीमे चलता है और लाइट का कोई आने और जाने का समय नहीं बनाया गया है गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं फिर भी बिजली विभाग को
दिखता नहीं है और अधिकारियों को भी नहीं दिखता है कि हमारे क्षेत्र में क्या हो रहा है बिजली को लेकर के और गर्मी को लेकर के जनता परेशान है l

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In