शाहगंज (जौनपुर) आज की चल रही हवा अग्निपथ की इंटरनेट व व्हाट्सएप ग्रुप में अग्निपथ को लेकर भड़काऊ व विरोध प्रदर्शन पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले दो युवक सहित ग्रुप एडमिन को भी कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।आपको बताते चले कि रविवार की दोपहर में करीब दो बजे इंटरनेट व्हाट्सएप पर अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के वायरल मैसेज से बवाल की आहट पाकर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई जिससे सक्रिय रही पुलिस ने
नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निगरानी के लिए पुलिस टीम मुस्तैद रही। पुलिस ने सर्विलांस के सहयोग से भड़काऊ पोस्ट डालने वाले क्षेत्र के कछरा गांव निवासी एक युवक और ग्रुप एडमिन व एक अन्य को कोतवाली पुलिस ने शाम को छापेमारी कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त युवकों से पूछताछ करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि अग्निपथ को लेकर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले तीन युवकों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।शांति व्यवस्था क्षेत्र में रहेगी।
संवाददाता विनोद कुमार