चन्दवक(जौनपुर)
अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डा0 श्री संजय कुमार के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री गौरव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए दिनांक 06.10.2022 को प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभि0 सुबाष बनवासी पुत्र करीमन बनवासी निवासी ग्रा0 बासुदेव पट्टी थाना मङियाहू जनपद जौनपुर हाल पता ग्रा0 बासुपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को 1.150 किग्रा0 नाजायज गांजा सहित कोईलारी मोङ से गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
1.सुबाष बनवासी पुत्र करीमन बनवासी निवासी ग्रा0 बासुदेव पट्टी थाना मङियाहू जनपद जौनपुर हाल पता ग्रा0 बासुपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
*बरामदगी-*
1.1150
राजेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट