केराकत/जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा थाना केराकत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, एससी एसटी एक्ट रजिस्टर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में उन्होंने पाया कि विवेचना की स्थिति बहुत अच्छी है, जिस पर उन्होंने सराहना भी की। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पास्को एवं महिला अपराध के संबंध में त्वरित कार्यवाही की जाए और संपूर्ण समाधान पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने थाने पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा माल खाने का निरीक्षण किया गया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद केराकत का निरीक्षण किया गया।g
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अभियान चलाकर कर वसूला जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर का नंबर लिखवाने की कार्यवाही की जाए। दुकानों पर एक तरह के साइनेज बोर्ड लगाया जाए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
चनदवक जौनपुर