थाना कोतवाली, स्वाट, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के भारी मात्रा में गहने, नगदी व गांजा बरामद-*

0
211

 

जौनपुर –

श्री अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री संजय कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री जितेन्द्र कुमार दूबे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22/23.07.2022 की रात्रि में थाना कोतवाली, स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा नखास तिराहा पर गाड़ा बन्दी करके अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । इस दौरान चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की 05 अंगुठी, 01 मंगलशुत्र, 03 जोड़ी कर्णफूल, 01 चैन ,02 सिक्के सभी पिली धातु, 10 जोड़ी पायल, 01 सिकड़ी (चैन), 11 जोड़ी बिछिया, 02 सिक्के सभी सफेद धातु व नगद रु0 24740 व 5 किलो 200 ग्राम गांजा नाजायज बरामद किया हुआ। बरामद चोरी के माल के सम्बन्ध मे पूर्व मे थाना कोतवाली जौनपुर पर मु0अ0स-155/22 धारा-457/380 भादवि पंजीकृत है। बरामद नाजायज गांजा के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0- 194/22 धारा-8/20 NDPS ACT बनाम1- अमित कुमार गौतम पुत्र मगरु गौतम नि0 वशीरपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर,के विरुध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्तगण व अपराधिक इतिहास-*
*1.अमित कुमार गौतम पुत्र मगरु गौतम निवासी वशीरपुर थाना जफराबाद जौनपुर।*
2.मु0अ0स0-155/22 धारा-457/380/411/413/414भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0स0-194/22 धारा-8/22 NDPS ACT थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-289/22 धारा-545/380 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।
*2.आशीष सेठ पुत्र नरायन दास सेठ निवासी मानिक चौक थाना कोतवाली जौनपुर।*
1.मु0अ0स0-155/22 धारा-457/380/411/413/414भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
*3.म0अभि0 आरती चौहान पत्नी दीपक चौहान निवासी हरईपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर।*
1.मु0अ0स0-155/22 धारा-457/380/411/413/414भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
*4.म0अभि0 सुदामा पत्नी लालधारी चौहान निवासी हरईपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर।* 1.मु0अ0स0-155/22 धारा-457/380/411/413/414भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
*बरामदगी विवरण-*
1. 05 अंगुठी, 01 मंगलशुत्र, 03 जोड़ी कर्णफूल, 01 चैन, 02 सिक्के सभी पिली धातु, 10 जोड़ी पायल, 01 सिकड़ी ( चैन ), 11 जोड़ी बिछिया, 02 सिक्के सभी सफेद धातु।
2. नगद रु0 24740।
3. 05 किलो 200 ग्राम गांजा नाजायज।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2.निरीक्षक अपराध अशोक कुमार यादव, थाना कोतवाली जौनपुर।
3.उ0नि0 आदेश त्यागी, प्रभारी स्वाट जनपद जौनपुर मय टीम।
4.उ0नि0 रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलांस जनपद जौनपुर मय टीम।
5.व0उ0 नि0 रमेश कुमार सिंह, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
6.उ0नि0 रोहित कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर।
7.का0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, का0 अमित साहनी, का0 श्यामजी भारती, म0का0 अंजली पटेल व रीत शुक्ला थाना कोतवाली जौनपुर।

ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम

In