कोतवाली में तैनात होमगार्ड की दबंगई,पीड़ित को मारकर तोड़ा दांत

0
168

केराकत जौनपुर /पुलिसिया रौब दिखाकर ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा करना सेनापुर गॉव के एक होमगार्ड ने ग्रामीणों की नाक में दम कर रखा है!पुलिस की शह पर वह कई लोगो की ज़मीन पर कब्जा कर रखा है! बता दे कि केराकत थाना के सरकी चौकी अंतर्गत सेनापुर गॉव में सोमवार की सुबह रामअवध पुत्र सतीराम अपने जमीन पर शौचालय निर्माण करा रहा था तभी हरिशचन्द पुत्र अलगू राम आकर काम को रोक दिया इसी बीच अलगू पुत्र सगन्धु व राजेश पुत्र अलगू आकर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे!पीड़ित ने बताया कि हरिश्चंद ने मेरे मुह पर हाथो से मारने लगा और मेरा दांत टूटकर जमीन पर गिर गया!चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोग पहुँचे तब जाकर मेरी जान बच पाई ! पीड़ित ने बताया कि मुझे धमकी दी है कि अगर तुम थाने जाओगे तो तुम्हे जान से मार देंगे!पीड़ित थाने में पहुँच होमगार्ड के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई

In