देश के संविधान के शिल्पकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण पर किया गया नमन

0
195

मनिहारी/गाजीपुर:- बुद्ध विहार मनिहारी में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर ग्रामीणों के द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित किया गया आरंभ में डॉक्टर एचएन सक्सेना ने कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से लोगों को बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी की देन है कि आज हम समानता का जीवन यापन कर रहे हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ कुशल विधिवेत्ता अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे वह समाज में आजीवन व्याप्त कुरीतियों एवं कुप्रथाओं के खिलाफ संघर्ष करते रहे डॉक्टर अच्छेलाल ने कहा कि बाबा साहब ने सभी वर्गों के हित के लिए कार्य किया साथ में ही दलित एवं पिछड़े वंचित वर्ग के लोगों को उन को समानता का अधिकार दिया और बताया कि यह देश तभी तरक्की कर सकता है जब बाबासाहेब द्वारा दिए गए विचार पर अमल करते हुए पालन करें
इस दौरान पंकज, संजय, राधेश्याम, दीपक ,अभय ,जितेंद्र, गोलू ,रिशु ,देवनारायण ,राहुल राहुल ,अमित , शाहुल,विजंत ज्ञानेंद्र शिवम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- के मास न्यूज जखानिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार मनिहारी

In