गाने की फरमाइश पूरी न होने पर दबंगों ने बैंड बाजा वालों को पीटा

0
291

जलालपुर (जौनपुर) थाना क्षेत्र के चौमना गांव में सोमवार की देर रात दबंगों द्वारा की गई गाने की फरमाइश पूरी नहीं हुई तो कुछ दबंगों ने बैंड बाजे वालों को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। दबंगों की पिटाई से 4 लोग घायल हो गए घटना की सूचना पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने को दी गई पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

क्षेत्र के चौमना गांव निवासी अमरजीत के लड़के की बारात सिकरारा थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में जाने वाली थी। बारात जाने से पहले बैंड बाजे के साथ दूल्हे का परछन का कार्यक्रम चल रहा था। बैंड बाजे की धुन पर घराती नाच रहे थे रहे थे कि गांव के कुछ दबंग युवक बैंड बाजे वालों से गाने की फरमाइश करने लगे फरमाइश नहीं पूरा हुआ तो वह नाराज हो गए और लाठी डंडा लेकर सभी बैंड बाजे वाले की जमकर पिटाई करने लगे दबंगों की पिटाई से अखिलेश को गंभीर चोटें आई तथा गुलशन,बबलू,रोहित को मामूली चोटे आई। दबंग इतने से शान्त नही हुए उन लोगो ने एम्पलीफायर ताशा, हार्न,ऑटो का शीशा सहित अन्य सामान में जमकर तोड़ फोड़ किया। पीड़ित ने तीन नामजद लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया है। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले को संज्ञान मे लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In