शाहगंज( जौनपुर ) – शाहगंज तहसील परिसर में वाहनों एवं गाड़ियों से भरा रहता है। कोई सुनिश्चित वाहन पार्किंग स्थल ना होने से चौतरफा वाहनों का आवागमन जारी रहता है। जिससे आए दिन बुजुर्ग एवं महिलाएं गाड़ियों के चपेट में आ जाती है। तहसील मुख्य गेट के अंदर कई चार पहिया वाहन भी अपना पांव पसारे रहती हैं। जिससे रास्ता भी अपना रुख दिखाता रहता है। विगत कुछ माह पूर्व ही तहसील परिसर के अंदर नवनिर्माण दुकान सहित वाहन पार्किंग की तहसीलदार शाहगंज की उपस्थिति में नीलामी हुआ था। जिसमें पार्किंग की जिम्मेदारी भी दी गई। ऐसी में तहसील परिसर में वाहनों की अधिक संख्या एवं अनियंत्रित खड़े वाहन, और उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार कार्यालय बिल्डिंग का मुख्य द्वार भी अतिक्रमण के चपेट में आ जाता है। मंगलवार की दोपहर अधिवक्ताओं के प्रस्ताव के कारण कोर्ट बाधित रहा और फरियादियों की संख्या तहसील परिसर में अधिक होने के कारण वाहनों का दृश्य अजीब देखने को मिला, की तहसील परिसर कार्यालय मुख्य बिल्डिंग का मुख्य द्वार पर ही गाड़ियों की लाइन लगी रही, जिससे पैदल भी व्यक्तियों को अंदर प्रवेश करने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शाहगंज पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट