शाहगंज (जौनपुर)-शाहगंज खुटहन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बनहरा में 25 साल से विवादित रास्ता आज युवा भीम सेना संगठन के माध्यम से निकलवाया गया।
आपको बताते चलें कि ग्रामसभा बनहरा के पूर्वी बस्ती में 25 साल से रास्ता विवाद में चल रहा था जबकि नक्शे में चक मार्ग अंकित है और अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा उसे कई बार पैमाइश भी की गई लेकिन राजनीति के चक्कर में यह रास्ता कभी भी निकल नहीं पाया जिससे संपूर्ण ग्रामीण के लोग बहुत ही परेशान रहे आए दिन वे रास्ते को लेकर झगड़े विवाद बरसात में मुसीबतों का सामना करते रहे लेकिन इस समस्या को देखते हुए समस्या का समाधान करने के लिए सामने आए युवा भीम सेना संगठन के नेतृत्व में आज रास्ता को निकाल कर समस्त ग्रामीण के समस्या का समाधान किया गया। समस्त ग्रामीणों में खुशी का माहौल है तथा लोगों ने युवा भीम सेना संगठन के समस्त लोगों को धन्यवाद दिया कुछ विवाद हुए तो पदाधिकारियों के द्वारा समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया ग्रामीण विकास के नेतृत्व में उपाध्यक्ष रामहित गौतम, सचिव उदयराज उपसचिव रामजीत कोषाध्यक्ष राजकमल उप कोषाध्यक्ष साहबलाल गौतम युवा अध्यक्ष अखिलेश कुमार कानूनमंत्री मोतीलाल, संयोजक रामसकल, सलाहकार विनोद कुमार गौतम, संतलाल, इंद्रजीत (पप्पू), गोविंद, सीताराम, रामलोरिक, दयाराम आदि सदस्यगण भी उपस्थित है
संवाददाता विनोद कुमार