खुटहन/जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र स्थित चकफतेहपुर गांव निवासी शुभम यादव (17वर्ष) पुत्र लालचंद यादव घर से शाहगंज अस्पताल के लिए अपने किसी सम्बन्धी के लिए खाना लेकर जा रहे व्यक्ति की नोनियापट्टी पहुंचा ही था कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अर्टिगा (यूपी 62, सीजे 5304) ने बाइक सवार(यूपी 62बी एक्स8419) शुभम यादव को पीछे से जोरदार टक्कर मारा जिससे भयंकर टक्कर के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई l घटना के तुरंत बाद ही गाड़ी चालाक मौके से फरार हो गया l
आनन फानन में आस पास से पहुंचे ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से शाहगंज अस्पताल भेजा और थाने पर घटना जानकारी की दीl
सूचना मिलते ही तुरन्त थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव मौके पर पहुंच मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कारवाही में जुट गई l
पत्रकार सोनू बौद्ध की रिपोर्ट
In